मुख्य सचिव डा. एसएस संधू ने कहाः यात्रा शुरु होने के पंद्रह दिन बाद फिर करूंगा यात्रा रुटों का निरीक्षण–

by | Apr 7, 2022 | चमोली, चारधाम | 0 comments

पढें, मुख्य सचिव ने अधिकारियों को क्या दिए निर्देश, यात्रा मार्ग पर कार्यों की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने की शिकायत — 

चमोली।  मुख्य सचिव डा. एसएस संधु ने बृहस्पतिवार को विभागीय अधिकारियों के साथ हेमकुंड साहिब और बदरीनाथ धाम में यात्रा तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर जहां-जहां सड़क क्षतिग्रस्त है उसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने यात्रा मार्ग पर डेंजर जोनों को तुरंत ठीक करने और बदरीनाथ मास्टर प्लान के कार्यों को समय पर पूरा करने के भी निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक भी की। उन्होंने सीमा सड़क संगठन को नदी किनारे सुरक्षा दीवार मजबूत बनाने के साथ ही समय पर निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा कि वे यात्रा शुरू होने के 15 दिन बाद फिर से यात्रा रूटों का निरीक्षण करने आएंगे। खामियां पाई गई तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गोविंदघाट से पुलना सडक़ का निरीक्षण करने पुलना पहुंचे मुख्य सचिव से पुलना के ग्रामीणों ने सडक़ के कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए शिकायत की। पूर्व ग्राम प्रधान प्रताप सिंह ने कहा कि पिछले साल बारिश से तीन किमी सडक़ क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसे अभी तक नहीं बनाया गया। कपाट बंद होने के बाद इस मार्ग पर कोई अधिकारी नहीं आया। मुख्य सचिव ने बदरीनाथ पहुंचकर मास्टर प्लान के तहत हो रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। बीआरओ गेस्ट हाउस में समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि जहां पर कार्यों में व्यवधान हो रहा है तुरंत जिलाधिकारी से मिलकर समस्या का समाधान करें। कार्यों को समयबद्धता के साथ पूरा किया जाए। मैं हर महीने स्वयं इसका निरीक्षण करूंगा। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है वे स्वयं भी इसकी मानीटरिंग कर रहे हैं।

इस दौरान पर्यटन सचिव दलीप जावलकर, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे, बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा, एसडीएम हेमंत वर्मा, एसडीएम कुमकुम जोशी आदि मौजूद रहे।  

error: Content is protected !!