यहां दो दिनों से जल रहा जंगल, कई हेक्टेयर जंगल हुआ राख– 

by | Apr 8, 2022 | आगजनी, चमोली | 0 comments

सूचना के बाद भी वन विभाग की टीम नहीं पहुंची आग बुझाने, आग से चारों ओर छाई धुंध–

चमोली। नंदानगर के लाखी गांव का कई हेक्टेयर जंगल आग से धूधूंकर जल रहा है। यहां जंगल में दो दिनों से आग लगी है। आग लगने से भारी मात्रा में वन संपदा को नुकसान पहुंच गया है। कई हेक्टेयर जंगल जल चुका है और दर्जनों बांज, बुरांस और चीड़ के पेड़ जलकर स्वाह हो गए हैं। आग तेजी से जंगल में फैलती जा रही है।

गांव के नखुना और कोपटरा के जंगल में लगी आग लगातार विकराल होती जा रही है। जंगल के चारों ओर धुएं की लपटें उठ रही हैं। दो दिन से लगी आग से जंगल का काफी हिस्सा जलकर स्वाह हो चुका है। घने जंगल में लगी आग से वन्य जीवों को भी खतरा पैदा हो गया है। आग से चारों ओर धुंध छा गई है। यदि आग पर जल्द काबू नहीं पाया गया तो क्षेत्र का पूरा जंगल राख हो जाएगा। स्थानीय लोगों ने जंगल में आग लगने की सूचना वन विभाग को दे दी है, लेकिन शाम तक वन विभाग से कोई आग बुझाने नहीं पहुंचा था। 

error: Content is protected !!