यूपी के सीएम के ट्वीटर अकाउंट हैकिंग में केस दर्ज, मौसम विभाग का ट्वीटर अकाउंट भी हैक–
— भारत के जाने-माने प्रतिष्ठान पर हैकरों की नजर पड़ गई है। शनिवार को हैकरों ने भारतीय मौसम विज्ञान के ट्वीटर अकाउंट को हैक कर दिया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्वीटर अकाउंट हैकिंग में केस दर्ज कर लिया गया है। अब यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) का अकाउंट भी हैक कर दिया गया है। हैकर ने यूजीसी हैंडल की डीपी और बैकग्राउंड वाली तस्वीर बदलने के साथ ही सैकड़ों यूजर्स को टैग करके सैकड़ों ट्वीट भी कर दिए। हालांकि बाद में इसे ठीक कर लिया गया।
मौसम विभाग के ट्वीटर अकाउंट की प्रोफाइल फोटो भी बदल दी गई और अकाउंट को खाली कर दिया गया। मौसम विभाग को डाटा पुनः वापस लाने के लिए घंटों कसी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इधर, सीएम योग के ट्वीटर अकाउंट से हैकर्स ने कई ट्वीट डिलीट कर दिए थे। इसके बाद कुछ समय के लिए अकाउंट को निलंबित कर दिया गया था। बाद में इसे एक्सपर्ट की मदद से ठीक कर लिया गया। इस मामले में केस भी दर्ज कर लिया गया है।