अलार्म से बची 40 करोड़ से अधिक की लूट, दिल्ली की गोविंदपुरी थाना क्षेत्र का है मामला–
— दिल्ली पुलिस की सतर्कता से 40 करोड़ से ज्यादा की लूट होने से बच गई। पुलिस ने लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि सभी लुटेरे बदमाश नेपाल और झारखंंड से ट्रेन के जरिए लूटपाट की मंशा से दिल्ली पहुंचे थे। दरअसल, ओखला स्टेट आरडी मार्ग पर मुथुट फाइनेंस का कार्यालय है. दिल्ली पुलिस के अनुसार, ये कंपनी सोने के बदले लोन देती है। इसी कंपनी में लूटपाट करने की मंशा से चार बदमाश शनिवार रात को घुस गए. बदमास गेटों की तोड़फोड़ कर स्ट्रांग रुम तक तो पहुंच गए, लेकिन स्ट्रांग रुम का ताला तोड़ते ही यहां लगा सिक्योरिटी अलार्म सिस्टम सक्रिय हो गया। और सिक्योरिटी एजेंसी कार्यालय के मुंबई सेंटर में अलार्म चले गया।
तत्काल इसकी सूचना दिल्ली की गोविंदपुरी थाना पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस की मुस्तैदी से बदमाशों को धर दबोच लिया गया। बताया गया कि पुलिस के डर से तीन बदमाश तो छत पर छिप गए, और चौथा पड़ोस के घर में कूदकर छिप गया। एसीपी प्रदीप कुमार की टीम ने चारों को पकड़ लिया। आरोपियों की पहचान नेपाल निवासी सुरेंद्र सेठ, साहिबागंज, झारखंड निवासी अजुल शेख, सलमान शेख और मालदा पश्चिमी बंगाल निवासी रामगोविंद के रूप में हुई। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से गैस कटर, सिलिंडर व ताले तोड़ने वाले अन्य उपकरण बरामद किए हैं।