पुलिस उपाधीक्षक नताशा सिंह ने दिया स्कूली छात्राओं को कैरियर गाइडेंस, काउंसिलिंग की–

by | Apr 19, 2022 | चमोली, जागरुकता, रचनात्मक | 0 comments


चमोलीः पुलिस उपाधीक्षक (ऑपरेशन) नताशा सिंह ने छात्राओं को करियर गाइडेंस के साथ ही उन्हें सही मार्गदर्शन के लिए काउंसलिंग की. कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय नैग्वाड़ गोपेश्वर चमोली की प्रधानाचार्य और अध्यापकों के द्वारा एक कार्यक्रम के अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह को स्कूली छात्राओं के काउंसिलिंग, कैरियर गाइडेंस व उचित मार्गदर्शन हेतु आमन्त्रित किया गया था. जिसमें पहुंचकर पुलिस उपाधीक्षक द्वारा छात्राओं से संवाद करते हुए अपने स्कूली दिनों के अनुभव साझा किया गया और बताया कि किसी भी बड़ी सफलता के पीछे कड़ी मेहनत का हाथ होता है और निरन्तर अथक परिश्रम, लगन, मेहनत व ईमानदारी के साथ कार्य करने से ही सफलता प्राप्त होती है.

छात्राओं को अपने कैरियर का चयन स्वयं करने, अपने लिए खुद ही लक्ष्य निर्धारित करने तथा लक्ष्य को पाने के लिए कठिन से कठिन मेहनत करते हुए प्रयासरत रहने हेतु बताया गया. पुलिस उपाधीक्षक महोदया द्वारा स्कूली छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। तत्पश्चात स्कूली छात्राओं के द्वारा जनपद पुलिस द्वारा दिए जा रहें आत्मरक्षा के प्रशिक्षण का प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक चमोली श्री रविकान्त सेमवाल, प्रधानाचार्य,अध्यापक गण एवं अन्य स्कूली स्टॉफ मौजूद रहा.

error: Content is protected !!