चमोली ने दिए ऊंचे दर्जे के सैन्य अफसरः बोले राज्यपाल–

by | May 2, 2022 | चमोली, चारधाम | 0 comments

ले.ज. गुरमीत सिंह राज्यपाल ने चारधाम यात्रा की बैठक ली साथ ही पूर्व सैनिक लीग व रेडक्रॉस के पदाधिकारियों से हुए रूबरु–

गोपेश्वरः राज्यपाल ले.ज.(सेनि) गुरमीत सिंह ने कहा कि चमोली जनपद ने कई ऊंचे दर्जे के सैन्य अफसर दिए हैं, उन्होंने पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलाया, राज्यपाल ने चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर जिला‌स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए चमोली के नागरिकों के साथ ही चमोली जनपद प्रशासन पूरी तरह से तैयार है, राज्यपाल ने पूर्व सैनिक लीग के साथ ही जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक ली, लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में उन्होंने जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, उन्होंने अधिकारियों को चारधाम यात्रा के लिए पूरी तरह से तैयार रहने के निर्देश दिए,

कहा कि यात्रा के दौरान आपदा की चुनौति रहती है, हमें इससे निपटने के लिए तैयार रहना है, उन्होंने जिलाधिकारी से यात्रा तैयारियों की पूरी जानकारी ली, पत्रकारों से वार्ता में राज्यपाल ने कहा कि चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की आवाभगत के लिए हम सभी को तैयार रहना है, चमोली जनपद में माणा,नीती और मलारी घाटी के बारे में काफी सुना था, लेकिन आज यहां के स्वयं सहायता समूह के लोगों से मिलने का मौका मिला है, उनसे मिलकर बहुत प्रसन्नता हुई, उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से यात्राकाल में स्थानीय उत्पादों को स्टॉल लगाकर तीर्थयात्रियों व पर्यटकों को उपलब्ध कराने के लिए कहा, वहीं, राज्यपाल ले.ज.(सेनि) गुरमीत सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में पूर्व सैनिक लीग की बैठक ली, उन्होंने पूर्व सैनिकों की समस्याएं सुनीं,

पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष कर्नल डीएस बर्त्वाल व संरक्षक पूर्व कैप्टन भोला सिंह तोपाल ने राज्यपाल के सम्मुख विभिन्न समस्याएं रखी, लीग ने वीसी दरवान सिंह नेगी के नाम से सेना भर्ती मेले का आयोजन चमोली जनपद में करने, पूर्व सैनिकों का जलकर व धुवां कर समाप्त करने, 26 जनवरी व 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व पर सभी वीर सैनिकों व वीर नारियों को जनपद स्तर पर सम्मानित करने व जिले में सैनिक संगठन कार्यालय के लिए मिलन केंद्र के लिए भवन की व्यवस्था व जगह की स्वीकृति ‌दिलवाए जाने की मांग की. वहीं, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की बैठक में राज्यपाल ने सोसाइटी को 5000 रेडक्रॉस सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया, इस मौके पर जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन भगत सिंह बिष्ट, सचिव दलवीर बिष्ट, समन्वयक डा. अरविंद भट्ट, पृथ्वी सिंह रावत, प्रेम सिंह, वीरेंद्र बिष्ट, विजय वशिष्ठ, हिम्मत सिंह रावत आदि मौजूद रहे.  

error: Content is protected !!