पहले केदारनाथ के दर्शनों को पहुंची साइना, सोशल मीडिया पर की तस्वीरें शेयर-
गोपेश्वरः भारत की प्रसिद्घ बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने रविवार को पहले केदारनाथ और इसके बाद बदरीनाथ धाम में मत्था टेका। जिसके बाद साइना नेहवाल नें अपने सोशल एकाउंट पर केदारनाथ धाम की तस्वीरें शेयर की। गौरतलब है कि कराटे चैम्पियन से बैडमिंटन में आईं साइना ने अपने बैडमिंटन कैरियर में कई बड़े रिकॉर्ड कायम किए हैं। उन्होंने ओलंपिक में देश को बैडमिंटन में पहला मेडल दिलाया था। इसके अलावा भी उन्होंने कई बड़े टूर्नामेंट में देश का नाम रोशन किया है। साइना के नाम अब तक 24 अंतरराष्ट्रीय खिताब हैं। 24 में से 10 सुपरसीरीज खिताब हैं। साइना नेहवाल आज देश की लाखों बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। साइना ने केदारनाथ मंदिर के पीछे आपदा के दौरान बहकर आई पत्थर शिला के पास फोटो खिंचवाई और यहां के प्राकृतिक सौंदर्य को करीब से निहारा। वे अपने परिवार के साथ हेलीकॉप्टर से केदार-बदरी पहुंची।