श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के पराक्रम महोत्सव में बोले मेजर जनरल जीडी बख्शी–
देहरादूनः श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का पराक्रम महोत्सव धूमधाम से आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत मेजर जनरल जीडी बख्शी ने युवाओं से रुबरु होते हुए कहा कि यदि युवा जागृत होगा तो भारत देश पर कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता। आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में देश के युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्णं है। यदि युवा जागृत होंगे, स्वावलम्बी होंगे तो वे राष्ट्रनिर्माता की भूमिका में अहम योगदान दे सकेंगे। और यदि राष्ट्र मजबूत व आत्मनिर्भर होगा तो आप और हम आजादी की हवा में सांस ले पाएंगे। ये बात आज की तारीख में इसलिए भी याद दिलाना जरूरी है कि पड़ोसी मुल्क और कुछ देश भारत की तरक्की से परेशान है। विश्व पटल पर भारत को महाशक्ति के रूप में देखा जा रहा हैै। भारत का ऐसा विराट स्वरूप कुछ देशों की पेशानी पर बल डाल रहा है। इसलिए युवाओं को अपनी भूमिका समझनी है। युवा जो इस राष्ट्र का भविष्य हैं उन्हें सावधान व सचेत रहने की जरूरत है। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने पराक्रम महोत्सव के माध्यम से सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती पर प्रकाश डाला व उनके जीवन से जुड़े अमूल्य संस्करणांे पर विचारों का आदान प्रदान किया। कार्यक्रम के माध्यम से श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय परिवार की ओर से सुभाष चन्द्र बोस जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। पूरे कार्यक्रम के दौरान युवाओं में देश भक्ति का सुरूर चढ़ा रहा। भारत की सेना, सुरक्षा व शौर्यगाथाओं पर भारत माता की जय के जयकारों की धूम रही।
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेजर जनरल सेवानिवृत्त जीडी बख्शी (सेना मेडल, विशिष्ट सेना मेडल) व विश्वविद्यालय के कुलपति डा. यूएस रावत ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान विवि के कुलपति डा यूएस रावत ने मेजर जनरल बख्शी को स्वरचित तीन पुस्तकें भी भेंट की। इन पुस्तकों में उन्होंने हिमालयों क्षेत्रों की पारिस्थिकी और विकास तथा आपदाओं के पहलुओं का उल्लेख किया गया है। अमर शहीद चित्रेश बिष्ट व अमर शहीद विभूति शंकर ढोंडियाल की अमर शहादत को श्री गुरु राम राय विवि परिवार की ओर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। मेजर जनरल जीडी बख्शी ने चित्रेश बिष्ट की माता रेखा बिष्ट व पिता एसएस बिष्ट व विभूति शंकर ढौंढियाल के जीजा लेफ्टिनेंट कर्नल विकास नौटियाल को श्री दरबार साहिब का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर विवि के कुलसचिव डा. दीपक साहनी, विवि समन्वयक डा. आरपी सिंह, डा. मालविका कांडपाल, कार्यक्रम आयोजन समन्वयक डा. विपुल जैन, डा. दिव्या नेगी घई आदि मौजूद रहे। डा. जीडी बख्शी ने एनसीसी कैडेट्स को भी सम्मानित किया। साक्षी कोटनाला बेस्ट एनसीसी कैडेट और जैसल भारद्वाज बैस्ट इन ड्रिल एनसीसी कैडेट के रूप में सम्मानित हुए।