बस का ड्राइवर हुआ बेहोश, चट्टान पर टकराई बस, बड़ी अनहोनी टली– 

by | May 28, 2022 | दुर्घटना, रूद्रप्रयाग | 0 comments

केदारनाथ धाम की तीर्थयात्रा कर 28 यात्रियों को लेकर आ रही थी बस– 

रुद्रप्रयागः गौरीकुंड हाईवे पर शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया। दरअसल, केदारनाथ धाम के दर्शन कर 28 तीर्थयात्री एक बस में लौट रहे थे। रुद्रप्रयाग और तिलवाड़ा के बीच अचानक बस चट्टान साइड पुश्ते से टकरा गई, आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तत्काल तिलबाड़ा पुलिस चौकी में दी। चौकी प्रभारी सतेंद्र नेगी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस टीम ने देखा कि वाहन चालक अपनी ड्राइविंग सीट पर बेहाशी की हालत में हैं और बस में सवार यात्री डरे सहमे बैठे हैं तथा कुछ बाहर खड़े हैं।

उन्होंने स्थानीय स्तर से निजी वाहन के माध्यम से वाहन चालक के साथ ही अन्य घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलवाड़ा भिजवाया। बस में सवार यात्रियों से जब चौकी प्रभारी ने बात की तो उन्होंने बताया कि वे राजस्थान से केदारनाथ धाम यात्रा के लिए आये हैं। केदारनाथ की यात्रा करने के बाद बदरीनाथ जा रहे थे, लेकिन रास्ते में यह अनहोनी हो गई है। पुलिस प्रशासन ने तीर्थयात्रियों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और उन्हें ढांढस बंधाया। यात्रियों को नजदीक ही होटल में ठहराया गया है। पुलिस की ओर से सभी तीर्थयात्रियों को बदरीनाथ धाम की यात्रा पर भिजवाने की व्यवस्था की जा रही है। 

error: Content is protected !!