सिल्ला धाम में मां धारी देवी का हुआ भव्य स्वागत, आचार्यगण हुए सम्मानित–

by | Jun 9, 2022 | आस्था, चमोली | 0 comments

भगवान साणेश्वर महाराज के किए दर्शन, ढोल-दमाऊं की थाप पर मां धारी ने किया अदभुत नृत्य- 

सिल्ला धामः मां धारी देवी की इच्छा पर बृहस्पतिवार को भगवान साणेश्वर महाराज के प्रांगणा में विभिन्न मठ-मंदिरों और धामों के मठाधिपति और आचार्य ब्राह्मणों को सम्मानित किया गया। यह पहली बार देखने को मिला कि धार्मिक माहौल के बीच आचार्य ब्राह्मणों को भी सम्मानित होने का मौका मिला। कार्यक्रम का संचालन राजकीय इंटर कॉलेज कंडारा की गणित विषय की शिक्षिका कुसुम भट्ट और आचार्य कृष्णानंद नौटियाल ने संयुक्त रुप से किया। इस दौरान विभिन्न मंंदिरों में उत्तराखंंड राज्य के धर्मध्वजा रक्षक पुजारी गणों को सम्मानित किया गया। 

जैसे ही मां धारी देवी की डोली सिल्ला धाम में पहुंची तो संपूर्ण सिल्ला क्षेत्र जय साणेश्वर महाराज, जय धारी देवी के जयघोष से गुंजायमान हो उठा। दरअसल, मां धारी देवी ने ही सिल्ला धाम आने की ईच्छा प्रकट की थी। धारी देवी के पुजारी, अवतारी पुरुष, जाख राजा मंदिर जाखधार के अवतारी पुरुष व पुजारी के साथ ही कई अन्य धर्मध्वजा रक्षक पुजारी गण इस मौके पर मौजूद रहे। दिनभर सिल्ला धाम धर्ममयी बना रहा। इस दौरान स्कूली छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी। मां धारी देवी के दर्शनों के लिए सिल्ला के अलावा डडोली, फलई, रायड़ी, डांगी, पठालीधार, सिनघाटा सहित अन्य गांवों के श्रद्घालुगण भी पहुंचे थे। चिलचिलाती धूप के कारण पड़ रही गर्मी में भी श्रद्घालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं आई। सिल्ला ब्राह्मणगांव की ग्राम प्रधान भागीरथी देवी ने सभी आगंतुकों का आभार जताया। 

error: Content is protected !!