बदरीनाथ धाम की पूजाओं में किया प्रतिभाग, बदरीनाथ के सौंदर्य को देख हुए अभिभूत–
बदरीनाथः प्रसिद्ध कथावाचक मुरारी बापू शुक्रवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने भगवान बदरीनाथ की पूजाओं में प्रतिभाग किया। उन्होंने करीब पंद्रह मिनट तक बदरीनाथ भगवान के दर्शन किए और पूजाओं में भाग लिया। बदरीनाथ धाम में मुरारी बापू हेलीकॉप्टर से पहुंचे। बदरीनाथ धाम योग ध्यान और मोक्ष की भूमि है। यहां बड़े-बड़े साधू-संत ध्यान, साधन के लिए भी पहुंचते हैं।
मुरारी बापू के बदरीनाथ धाम पहुंचने पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार सहित अन्य पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। बदरीनाथ मंदिर में दर्शन के बाद बीकेटीसी के सीईओ बीडी सिंह, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने उन्हें बदरीनाथ का प्रसाद और अंगवस्त्र भेंट किया।