चमोलीः अब प्रयोगशाला से हल होंगी गणित और अंग्रेजी की जटिलताएं– 

by | Jul 20, 2022 | चमोली, रचनात्मक, शिक्षा | 0 comments

गोपेश्वर में गणित और घिंघराण के राजकीय इंटर कॉलेज में अंग्रेजी प्रयोगशाला हुई स्थापित, अन्य स्कूलों के बच्चों को भी मिलेगा मौका– 

गोपेश्वरः चमोली जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर और माणा-घिंघराण में गणित और अंग्रेजी की जटिलताओं को सरल बनाने के लिए प्रयोगशाला स्थापित कर दी गई हैं। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की पहल पर अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर में गणित की प्रयोगशाला स्थापित की गई है। जिसमें स्मार्ट बोर्ड, सीबीएससी पाठ्यक्रम की वीडियो, ई-कंटेंट, मॉडल, सामग्री, मापक यंत्र, प्रयोगशाला उपकरण, एडवांस किट, कंप्यूटर, गणितीय पहेली, पुस्तकालय आदि की भी व्यवस्था की गई है।

वहीं जीआईसी माणा घिंघराण में डिजिटल तकनीकी युक्त अग्रेजी प्रयोगशाला बनाई गई है। जिसमें नौ कंप्यूटर, माइक, हेडफोन, प्रोजेक्टर, उच्चारण ठीक करने, भारतीय, ब्रिटिश और अमेरिकन शैली में अंग्रेजी बोलने और सीखने आधारभूत और उच्च श्रेणी व्याकरण, व्यावसायिक संवाद कौशल के लिए सॉफ्टवेयर की व्यवस्था की गई है। 

मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला ने कहा कि जिलाधिकारी की यह नवाचारी पहल काफी उपयोगी साबित होगी। आसपास के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भी इन प्रयोगशालाओं में सीखने के लिए अवसर दिया जाएगा।  इधर, जीआईसी माणा-घिंघराण के प्रधानाचार्य आरएस फरस्वाण ने कहा कि प्रयोगशाला से विषय रुचिकर हो जाते हैं। अब बच्चे विषय को आसानी से समझ जाएंगे। सिर्फ किताबें पढ़ने से बच्चों का ज्ञान सीमित रह जाता है। जिससे बच्चे गणित और अंग्रेजी के व्यावहारिक और व्यावसायिक ज्ञान से वंचित रह जाते हैं। उत्तराखंड में दूसरी और चमोली जनपद में यह पहले नंबर की प्रयोगशाला होगी। बच्चे नवाचार के लिए प्रेरित होंगे। 

error: Content is protected !!