एचएमएससी मलारी ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब– 

by | Jul 21, 2022 | खेल, चमोली | 0 comments

उपविजेता रही जेलम की टीम, ग्रीष्मकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ संपन्न–  
जोशीमठः सीमांत नीती घाटी में नौ जुलाई से चल रहे ग्रीष्मकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया है। बृहस्पतिवार को एचएमसीसी की टीम ने जेलम की टीम को सात विकेट से हराकर मैच पर कब्जा कर लिया। मुख्य अतिथि पूर्व चिकित्साधिकारी देहरादून डा. मान सिंह राणा ने विजेता टीम को 21 हजार रुपये का चेक और ट्रॉफी पुरस्कार स्वरुप भेंट की, उपविजेता रही जेलम की टीम को 11 हजार रुपये और ट्रॉफी भेंट की गई। 

मलारी के समीप बुरांस के पवनदूतिका स्टेडियम में बृहस्पतिवार को दोपहर में साढ़े बारह बजे से टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शुरू हुआ। इस दौरान स्टेडियम खेल प्रेमियों से खचाखच भरा था। छक्के और चौके लगने पर स्टेडियम खेल प्रेमियों की तालियों से गूंज रहा था। एचएमसीसी मलारी और क्रिकेट क्लब जेलम के बीच हुए फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर जेलम की टीम ने निर्धारित 18 ओवर में 105 रन बनाए।

इस आसान लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में उतरी मलारी की टीम ने अग्गी राणा के 48 रनों की मदद से सात विकेट से मैच जीत लिया। अग्गी राणा मेन ऑफ दि मैच रहे। दिनेश राणा को मेन ऑफ दि टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट के समापन पर विधायक प्रतिनिधि सुप्या सिंह राणा, ओम प्रकाश डोभाल, ग्राम प्रधान मंगल सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य सतेंद्र सिंह राणा, महिला मंगल दल अध्यक्ष शुक्री देवी, सौरभ राणा, मनोज राणा, संजू राणा, दिनेश, क्षेत्र पंचायत सदस्य सतेंद्र सिंह राणा, मंगल सिंह के साथ ही क्षेत्र की जनता मौजूद रही। प्रतिवर्ष स्थानीय युवा ‌ग्रीष्मकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करते हैं। 

error: Content is protected !!