इंजीनियर और डॉक्टर बनना चाहते हैं चमोली के होनहार– 

by | Jul 22, 2022 | चमोली, शिक्षा | 0 comments

अभिनव ने विकट परिस्थितियों में गाड़े सफलता के झंडे– 

गोपेश्वरः  सीबीएसई 12वीं में श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल गोपेश्वर की प्रियांशी नैथानी ने 97 प्रतिशत अंक के साथ टॉप किया है। दूसरे स्थान पर इसी विद्यालय की श्रेया रावत ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। पीस पब्लिक स्कूल के प्रियांशु कंडारी और एसजीआरआर कर्णप्रयाग (जयकंडी) की निधि कुंवर 95.2 प्रतिशत के साथ संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। प्रियांशी डॉक्टर बनना चाहतीं है।

एसजीआरआर गोपेश्वर के 12वीं कक्षा में 53 छात्र-छात्राओं में से 34 ने प्रथम श्रेणी और 19 ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा पास की। विद्यालय की प्रियांशी नैथानी 97 प्रतिशत, श्रेया रावत ने 96, अभिषेक कठैत 94, तरुण पुरोहित 93.5 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए। वहीं पीस पब्लिक स्कूल के 68 छात्र-छात्राओं में सभी उत्तीर्ण हुए हैं। जिसमें प्रियांशु कंडारी 95.2, आयुष पंवार 93.2, आदित्य बहुगुणा 91.8, ध्रुव गौड़ 91.8 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए। जवाहर नवोदय विद्यालय पीपलकोटी के सभी 29 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं।

श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल गोपेश्वर में दसवीं के छात्र अभिनव पुरोहित ने 98.5 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने माता-पिता के साथ ही गुरुजनों का नाम रोशन किया ह। अभिनव आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहता है। ग्राम पंचायत कुलसारी के पास्तोली गांव के 15 साल के छात्र अभिनव की माता तुलसी पुरोहित की परीक्षा से करीब दो दिन पहले स्वास्थ्य खराब हो गया। स्वास्थ्य लाभ देने के लिए उन्हें देहरादून के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। पिता राजेंद्र पुरोहित भी देहरादून ही रहे। ‌अभिनव से इस दौरान अपने छोटे भाई 11 साल के प्रज्जवल की देखभाल भी की और परीक्षा भी दी। अभिनव ने हिम्मत नहीं हारी और कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई कर 98.5 प्रतिशत अंक हासिल किए।  

error: Content is protected !!