जिलाधिकारी ने अनुपस्थित रहने पर लोक निर्माण विभाग के ईई को भेजा कारण बताओ नोटिस–

by | Jul 30, 2022 | चमोली, प्रशासन, राजकाज | 0 comments


हरमनी गांव में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में डीएम ने सुनी समस्याएं, 500 ग्रामीण हुए शामिल–

गोपेश्वरः जिला प्रशासन की पहल पर शनिवार को राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय हरमनी में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने लोगों की शिकायतें सुनी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश कि शिकायतों का प्राथमिकता के साथ समाधान करें। कहा कि इनकी 15 दिनों में समीक्षा की जाएगी। शिविर में विभिन्न विभागों के लगाए स्टॉल में 500 से अधिक लोग लाभांवित हुए। शिविर में उपस्थित नहीं रहने पर लोनिवि के अधिशासी अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

हरमनी में लगाए गए शिविर में ३० शिकायतें आई। जिसमें रांगतोली, लांसी, हरमनी, मझोठी, सेमडुंगरा, लस्यारी सहित अन्य गांव के लोगों ने समस्याएं रखी। जिसमें सडक़, सुरक्षा दीवार, भूस्खलन, सडक़ से भूमि को हुए नुकसान का मुआवजा, शिक्षा आदि मामलों में शिकायतें आई। अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, शेष संबंधित विभागों को हस्तांतरित करते हुए उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। शिविर में स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, पशुपालन, उद्यान आदि विभागों के शिविर में 520 से अधिक लोगों ने लाभ लिया।

इस दौरान उप वन संरक्षक सर्वेश कुमार दुबे, अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, एसडीएम अभिनव शाह, सीओ पुलिस धन सिंह तोमर, एसीएमओ डा. एमएस खाती, परियोजना निदेशक आनंद सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं जिलाधिकारी के सम्मुख रखीं। इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉल से ग्रामीणों ने जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हासिल की। 

error: Content is protected !!