पूर्व मंत्री व बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने ली औली रोड की सुध– 

by | Aug 6, 2022 | चमोली, सड़क | 0 comments

औली रोड की हालत देख दुखी हुए भंडारी, लोक निर्माण विभाग को दिए रोड के डामरीकरण के निर्देश– 

जोशीमठः विश्व प्रसिद्घ पर्यटन स्थल औली को यातायात से जोड़ने वाली जोशीमठ-औली रोड की बदहाल स्थिति को देख पूर्व मंत्री व बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि जिस सड़क पर वर्षभर पर्यटकों के आने-जाने का तांता लगा रहता है, वह सड़क बदहाल स्थिति में पड़ी है। उन्होंने तत्काल लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री शर्मा को फोन कर औली सड़क की दुर्दशा को सुधारने के निर्देश दिए।

अधिकारियों ने उन्हें बताया कि यह सड़क अब सीमा सड़क संगठन के संरक्षण में चले गई है, जिस पर विधायक ने कहा कि किसी भी विभाग के पास औली रोड गई है, जब तक लोनिवि इसका संरक्षण कर रहा है, वही विभाग इस रोड का सुधारीकरण कार्य भी करेगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र औली रोड का रि सरफेसिंग कार्य शुरू करे। लोनिवि के अधिकारियों ने बरसात के बाद शीघ्र जोशीमठ-औली रोड के सरफेसिंग की बात कही है।

विधायक श्री भंडारी ने कहा कि पर्यटन के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण इस सड़क की सुध नहीं ली जा रही है। चारधाम यात्रा के दौरान कई तीर्थयात्री और पर्यटक घूमने के लिए औली पहुंचते हैं। नवंबर से अप्रैल माह तक औली में पर्यटकों का तांता लगा रहता है। लेकिन यह रोड वर्तमान में बेहद खराब स्थिति में है। 

error: Content is protected !!