पोखरीः बिना गुरु के कैसे लेंगे छात्र-छात्राएं आखर ज्ञान–

by | Aug 7, 2022 | चमोली, शिक्षा | 0 comments

जीआईसी सरमोला में पांच प्रवक्ता और तीन एलटी के पद रिक्त, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की मांग– 

पोखरीः विकासखंड पोखरी के राजकीय इंटर कॉलेज सरमोला में शिक्षकों के आठ पद रिक्त हैं। जिसमें पांच प्रवक्ता और तीन एलटी के शिक्षकों के पद शामिल हैं। पद रिक्त होने से विद्यालय में पठन पाठन का काम पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। अभिभावक अध्यापक एसोसिएशन (पीटीए) की ओर से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को ज्ञापन भेजकर मामले में हस्तक्षेप कर शिक्षकों की तैनाती की मांग की गई है।

एसोसिएशन का कहना है कि इस शैक्षिक सत्र में छह शिक्षकों के तबादले हो गए, जबकि दो पद पहले से रिक्त चल रहे थे। जिससे अब यहां पर आठ शिक्षकों के पद खाली हो गए हैं। एसोसिएशन का कहना है कि अध्यापकों के इतने पद रिक्त होने से उनके बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। सामाजिक कार्यकर्ता नवल खाली ने बताया कि दुर्गम श्रेणी के इस विद्यालय में बच्चे बिना शिक्षकों के पढ़ाई कर रहे हैं। यह बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ है। कहा कि यदि शीघ्र शिक्षकों की तैनाती नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

उधर पीटीए अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बताया कि विद्यालय में वर्तमान में करीब 150 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। वह शिक्षा मंत्री से लेकर स्थानीय विधायक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को मामले से अवगत करा चुके हैं। अभी तक आश्वासनों के अलावा कुछ नहीं मिला है। विद्यालय में भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति शात्र, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान विषय में प्रवक्ता के पद रिक्त हैं, जबकि गणित, सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी में एलटी के शिक्षक नहीं हैं।

error: Content is protected !!