सड़कः विधायक शैला रानी करवाएंगी भीरी-परकंडी-मक्कूमठ मोटर मार्ग का डामरीकरण व चौड़ीकरण कार्य–

by | Aug 21, 2022 | चमोली, सड़क | 0 comments

 

जनप्रतिनिधियों ने सौंपा विधायक को ज्ञापन, मांग पूरी न होने पर दी आंदोलन शुरू करने की चेतावनी– 

ऊखीमठः स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विधायक शैलारानी रावत से भीरी-परकण्डी-मक्कूमठ मोटरमार्ग के हॉटमिक्स डामरीकरण व चौड़ीकरण की मांग की है। क्षेत्र पंचायत सदस्य व वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद सेमवाल, ग्राम प्रधान भींगी शांता देवी, ग्राम प्रधान उथिंड हर्षवर्धन सेमवाल, प्रधान मक्कूमठ विजयपाल नेगी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सतेंद्र सिंह ने कहा कि यह मार्ग पल्द्वाड़ी तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहद निर्मित है। यहां तक पूरी सड़क का डामर उखड़ा है।

तथा गरवाली गदेरे पर पुल न होने से स्कूली बच्चों, स्थानीय नागरिकों को व दुपहिया वाहन चालकों को चलना खतरे से खाली नहीं है। इस मार्ग पर तुंगनाथ, चोपता जाने वाले तीर्थयात्री और पर्यटकों का सालभर आना-जाना रहता है। सड़क के मोड़ों की कटिंग भी मानक के अनुरूप न होने से आमने-सामने से दो वाहनों का गुजरने में भी काफी दिक्कतें आती हैं। सड़क पर स्कबर और नाली निर्माण न होने से जगह-जगह भू धंसाव और भूस्खलन की समस्या बनी है।

विभाग के कारण यह मार्ग अतिशीघ्र पीएमजीएसवाई से हटाकर लोक निर्माण विभाग को दिया जाए, क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद सेमवाल ने क्षेत्र भ्रमण पर पहुंचे गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत को भी इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। जनप्रतिनिधियों ने एलान किया है कि यदि मोटर मार्ग का डामरीकरण और सुधारीकरण कार्य नहीं किया गया तो आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।  

error: Content is protected !!