मांगः टंंगसा गांव से हो चमोली-मंडल-ऊखीमठ हाईवे का निर्माण–

by | Sep 20, 2022 | चमोली, सड़क | 0 comments

क्षेत्रीय जनता और जनप्रतिनिधियों ने गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत को सौंपा ज्ञापन– 

गोपेश्वरः चमोली-गोपेश्वर-मंडल-ऊखीमठ हाईवे का निर्माण टंगसा गांव से होकर किए जाने की मांग उठ रही है। स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने इस संबंध में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन भी सौंपा।

ग्रामीणों का कहना है कि चमोली-मंडल हाईवे को गोपेश्वर होते हुए चौड़ीकरण किए जाने के लिए प्रक्रिया चल रही है। उनका कहना है कि इस हाईवे को ग्राम खल्ला मंडल और बणद्वारा ग्राम पंचायत से होते हुए दोगड़ी कांडई, टंगसा होते हुए गोपेश्वर के पास पोखरी बैंड पर मिलाया जाए। इससे दर्जनों गांव हाईवे से जुड़ सकेंगे। इस हाईवे के बनने से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर तैयार होंगे।

इसके अलावा उन्होंने मंडल से कांडई मोटर मार्ग के शेष तीन किमी की वित्तीय स्वीकृति दिलाने की भी मांग की है। उनका कहना है कि बणद्वारा तक पांच किमी पर सड़क का कटिंग कार्य पूर्ण हो चुका है, लेकिन कांडई गांव को जोड़ने के लिए तीन किसी सड़क का निर्माण होना शेष है, जिसके लिए वित्तीय स्वीकृति नहीं मिल पा रही है। इसे राज्य सरकार से वित्तीय स्वीकृति दिलाई जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में क्षेत्र पंचायत सदस्य अमित कनियाल, पूर्व प्रधान भगत कनियाल, केदार सिंह बिष्ट, कुंदन सिंह नेगी, लक्ष्मण सिंह, हरि सिंह नेगी आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!