कहा- आपदा के तहत क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के पुननिर्माण और सुरक्षात्मक उपायों के लिए प्रस्ताव उपलब्ध कराएं विभाग–
गोपेश्वरः जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दिए कि आपदा के तहत क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के पुरनिर्माण और सुरक्षात्मक उपायों के लिए जल्द प्रास्ताव उपलब्ध कराएं। जिससे उन्हें समय पर शासन को भेजा जा सके।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी व बाल विकास अधिकारी संदीप कुमार के अनुपस्थित रहने पर उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट सभागार में बैठक लेते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी को स्कूलों और एसीएमओ को स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर प्रस्ताव भेजें। लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को गोपेश्वर और जोशीमठ के नालों का ड्रेनेज प्लान का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।
नगर पालिका को गोपेश्वर और बदरीनाथ में व लोनिवि को हेमकुंड में कैटल सेल्टर के प्रस्ताव भेजने को कहा। डीडीओ को अमृत सरोवर बनाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी डा. अभिषेक त्रिपाठी, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी आनंद सिंह, डीडीओ एनके जोशी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।