पहलः टीबी मरीजों को गोद लेंगे सहकारिता विभाग के अधिकारी–

by | Sep 29, 2022 | चमोली, बैंक, बैठक | 0 comments

चमोली जिला सहकारी बैंक के 55वें वार्षिक आम बैठक में बोले सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत, बैठक से ऑनलॉइन जुड़े मंत्री– 

गोपेश्वरः चमोली जिला सहकारी बैंक के 55वें वार्षिक आम बैठक में ऑनलाइन जुड़े सहकारिता व स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड राज्य को 2024 तक टीबी मुक्त करने का संकल्प लिया गया है। जिसके लिए अधिकारियों से टीबी मरीजों को गोद लेने का आह्वान किया गया है।

उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग के अधिकारी भी दो-दो टीबी मरीजों को गोद लेंगे। सा‌थ ही क्षेत्रीय विधायक व जनप्रतिनिधि भी टीबी मरीजों को गोद लेंगे, जिससे राज्य पूरी तरह से टीबी मुक्त हो जाएगा। 

मंत्री ने कहा कि काश्तकारों की आय दोगुनी करने के लिए उन्हें शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण मुहैया कराया जा रहा है। महिला समूहों को बैंक की समितियों के माध्यम से पांच-पांच लाख रुपये का ऋण ब्याज मुक्त दिया जा रहा है। कहा कि चमोली सहकारी बैंक प्रगति कर रहा है।

जल्द ही प्रदेशभर की सहकारी समितियां कंप्यूटरीकृत हो जाएंगी। थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा कि सहाकारिता के माध्यम से ही काश्तकारों की आय दोगुनी की जा सकती है। अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बैंक की ओर से सहकारी समितियों के माध्यम से सवा चार करोड़ रुपये का ऋ‌ण वितरित किया गया। सहकारिता के माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक ‌पहुंचना ही बैंक का लक्ष्य है।

इस मौके पर बैंक के महाप्रबंधक सौ सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान, भुवन नौटियाल, प्रकाश नौटियाल, मोहन रावत, राम नारायण, प्रकाश रावत, रामचंद्र, पूनम, पीतांबर राम, सपना, राजेंद्र डिमरी, भेषज संघ के अध्यक्ष सतेंद्र ‌असवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, सुरेश डिमरी, नंदन ‌बिष्ट, भगत सिंह बिष्ट, हरि सिंह आदि मौजूद रहे। 

error: Content is protected !!