रंग लाया आंदोलनः सीईओ के आश्वासन पर अभिभावकों ने धरना किया स्थगित–

by | Oct 2, 2022 | आंदोलन, चमोली, शिक्षा | 0 comments

मुख्य ‌शिक्षा अधिकारी ने जल्द शिक्षकों की तैनाती और अन्य मांगों पर कार्रवाई का दिया भरोसा– 

पीपलकोटीः अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गडोरा में शिक्षकों की तैनाती सहित अन्य मांगों को लेकर चल रहा अभिभावकों का धरना मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला के आश्वासन पर समाप्त हो गया है। अभिभावकों ने कहा कि जल्द से जल्द मांगों पर कार्रवाई हो।

जीआईसी गडोरा में अभिभावक और स्थानीय जनप्रतिनिधि 28 सितंबर से धरने पर बैठ गए थे। रविवार को क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र भंडारी और मुख्य शिक्षाधिकारी कुलदीप गैरोला मौके पर पहुंचे। मुख्य शिक्षाधिकारी ने अभिभावकों को लिखित आश्वासन दिया कि विद्यालय के पुराने भवन की भूमि को आईटीआई संस्थान को हस्तांरित किया जाएगा।

जिले में प्रधानाचार्य की नियुक्ति होने पर प्राथमिकता के साथ यहां तैनाती कराई जाएगी। भूगोल और नागरिक शास्त्र प्रवक्ता पद पर शीघ्र तैनाती की जाएगी। वरिष्ठ लिपिक पद पर तुरंत तैनाती कराई जाएगी। जिसके बाद अभिभावकों ने धरना स्थगित कर दिया। सीईओ ने कहा कि इंटर कॉलेज में बोर्ड परीक्षा केंद्र को यथावत रखने के लिए उत्तराखंड बोर्ड से वार्ता की जाएगी।

इस दौरान पीटीए अध्यक्ष अनिल जोशी, नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश बंडवाल, बंड विकास संगठन के पूर्व अध्यक्ष अतुल शाह, भक्तदर्शन, गजेंद्र राणा, हरीश पुरोहित, हरिबोधनी खत्री, बस्ती लाल, नीता बिष्ट, हरिदर्शन रावत, मनोज कुमार, अतुल शाह आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!