कैप आधारित इंटीग्रेटेड अलर्ट सिस्टम ने किया सचेत, जिला प्रशासन अलर्ट मोड में–
गोपेश्वरः कैप आधारित इंटीग्रेटेड अलर्ट सिस्टम (सचेत सिस्टम) ने आगामी 24 घंटे में चमोली जनपद के अंतर्गत 3000 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन की संभावना व्यक्त की है।
अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि चेतावनी को देखते हुए जनपद के सभी तहसीलों के एसडीएम को ऐसे क्षेत्रों में आवागमन प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने जिलेभर के समस्त अधिकारियों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।