चमोलीः यहां सीसीटीवी कैमरे लगे तो सामने आ जाएगी मनचलों की करतूतें– 

by | Oct 13, 2022 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

मनचलों से जनता हुई परेशान, यहां नशे के आगोश में जा रहे युवा-युवतियां–

गोपेश्वरः नगर क्षेत्र में दिनोंदिन युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है। युवा नगर के विभिन्न जगहों पर अपने अड्डे स्थापित कर वहां नशाखोरी में मशगूल हैं। इन नशाखोरों पर पुलिस की नजर भी नहीं पड़ रही है।

जनप्रतिनिधियों ने नगर क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने की मांग उठाई है। कहा गया कि आए दिन नगर में नशेड़ी युवाओं के आपसी लड़ाई झगड़े से नगर का माहौल खराब हो रहा है।

कई छात्र-छात्राएं ट्यूशन के बहाने घर से निकल रहे हैं, और नशा करने पहुंच रहे हैं। सेवानिवृत प्रधानाचार्य नरेंद्र लाल भारती, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ऊषा रावत, अंजलि पोखरियाल, अंजू राणा, मुकुल बिष्ट, निखिल फरस्वाण आदि ने नगर में संचालित हो रहे टयूशन सेंटरों में उपस्थिति पंजिका रखवाने की मांग की।

साथ ही दुपहिया वाहनों के अनाधिकृत प्रयोग पर रोक लगाने, बाल अपराध से संबंधित पोस्टर, स्लोगन जगह-जगह चस्पा करने, असामाजिक गतिविधियों के लिए युवाओं द्वारा उपयोग में लाए जा रहे स्थानों को चिन्हित करने और नगर क्षेत्र में अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने की मांग की है। 

error: Content is protected !!