स्कूलों में छात्र-छात्राओं को वितरित की कृमि नाशक दवा– 

by | Oct 15, 2022 | चमोली, स्वास्थ्य | 0 comments

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बच्चों में वितरित कर रहे कृमि नाशक दवा–

चमोली। स्वास्थ्य विभाग की ओर से विकासखंड दशोली सरकारी विद्यालयों में बच्चों को कृमि नाशक दवा दी जा रही है। पीएचसी चमोली के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में यह दवा वितरित की गई।

पीएचसी चमोली के कार्यक्रम अधिकारी अतुल गुसाईं ने बताया कि दशोली ब्लॉक के लिए 26400 (टेबलेट) कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजौल पहुंच चुकी है। जिसे शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग के सहयोग से आंगनबाड़ी केंद्रों और सभी सरकाीर व प्राइवेट स्कूलों के बच्चों को वितरित की जा रही है।

इसमें आशा और आशा फेसिलिटेटर के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्र के विद्यालयों में दवा पहुंचाई जा रही है। बताया कि अभियान का अंतिम चरण 17 अक्तूबर को है।  

error: Content is protected !!