संदिग्धों पर नजर के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से जोशीमठ से लेकर बदरीनाथ तक की जा रही चेकिंग–
चमोलीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बदरीनाथ धाम के कार्यक्रम को लेकर चमोली जनपद में खुफिया तंत्र और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ में आ गया है। बदरीनाथ धाम के होटल, ढाबों, लॉज और धर्मशालाओं में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। मैदानी क्षेत्रों से बदरीनाथ धाम और जोशीमठ पहुंच रहे वाहनों की आकस्मिक चेकिंग की जा रही है। जोशीमठ में भी होटलों की चेकिंग की जा रही है। रात्रि के समय वाहनों की चेकिंग की जा रही है। तीर्थयात्रियों के बारे में भी जानकारी ली जा रही है।