सुखद अनुभवः  जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने डुमक गांव के ग्रामीणों संग बिताया एक दिन– 

by | Nov 5, 2022 | चमोली, जागरुकता, राजकाज | 0 comments

अपनी जीवटता से आत्मनिर्भर बने डुमक गांव के ग्रामीणों से गर्मजोशी के साथ मिले डीएम, सुखद अनुभव लेकर लौटे–

चमोलीः अपनी जीवटता से आत्मनिर्भर बनें डुमक गांव के ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने एक दिन गुजारा। शनिवार को डीएम ने डुमक गांव में गुनगुनी धूप का लुत्फ उठाया तो सरकारी योजनाओं का निरीक्षण भी किया। ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निराकरण करने का आश्वासन भी दिया। 

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि 17 किलोमीटर पैदल चलकर डुमक गांव पहुंचने का अनुभव बड़ा ही सुखद रहा। यहां के ग्रामीण मेहनतकस और सामाजिक सरोकारों से जुड़े हैं। 

शुक्रवार को दोपहर बाद डुमक गांव में डीएम की अध्यक्षता में जनता दरबार और बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सीएमओ डा. राजीव शर्मा ने 130 लोगों का स्वास्थ्य जांचा। जिसमें तीन लोगों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर रेफर किया गया। इसके अलावा कृषि विभाग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 39 लाभाथियों को किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन लिए गए। समाज कल्याण विभाग की ओर से 40 पेंशनरों का सत्यापन और 12 दिव्यांग पेंशनरों का सत्यापन किया गया।

डीएम ने प्राथमिक विद्यायल डुमक का निरीक्षण भी किया, यहां विद्यालय भवन की जीर्णशीर्ण हालत को देखकर उन्होंने मुख्य शिक्षाधिकारी को तत्काल इसकी मरम्मत का प्रस्ताव देने के निर्देश दिए। डुमक से तोलीताल होते हुए 17 किमी पैदल चलकर जिलाधिकारी कुजौं मैकोट गांव पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।

इस मौके पर परियोजना निदेशक आनंद सिंह, सीईओ कुलदीप गैरोला, तहसीलदार रवि शाह, जिला समाज कल्याण अधिकारी वीके उनियाल आदि मौजूद रहे। 

error: Content is protected !!