• चमोली
  • देहरादून
  • नैनीताल
  • रुड़की
  • हरिद्वार
अमर हिमालय
  • कोरोना
  • खेल
  • मनोरंजन
  • राजनीति
  • राष्ट्रीय
  • स्वास्थ्य
No Result
View All Result
  • कोरोना
  • खेल
  • मनोरंजन
  • राजनीति
  • राष्ट्रीय
  • स्वास्थ्य
No Result
View All Result
अमर हिमालय
No Result
View All Result
Home चमोली

चमोलीः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने करोड़ों रुपये की योजनाओं का किया शिलान्यास और लोकापर्ण– 

laxmi Purohit by laxmi Purohit
09/11/2022
in चमोली, राजकाज
0
सीएम पुष्कर सिंह धामी को बदरीनाथ का प्रसाद भेंट करते डीएम हिमांशु खुराना-

सीएम पुष्कर सिंह धामी को बदरीनाथ का प्रसाद भेंट करते डीएम हिमांशु खुराना-

0
SHARES
0
VIEWS
Share on FacebookShare on Twitter

मुख्यमंत्री ने चमोली जनपद को दी कई बड़ी सौगातें– 

चमोलीः  राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) मे राज्य स्थापना दिवस की 22वीं वर्षगांठ पूरी गरिमा के साथ हर्षोल्लास से मनाई गई। आईटीबीपी, पुलिस, होमगार्ड के जवानों ने विधानसभा परिसर में भव्य सेरेमोनियल परेड का आयोजन किया गया। स्कूली छात्र-छात्राओं एवं सांस्कृतिक दलों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में शहीद राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया। साथ ही टैक्सी स्टैंड गैरसैंण से स्टेडियम होते हुए गढ़वाल मंडल विकास निगम तक इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा मोटर मार्ग का निर्माण, पर्यटन विकास मेला मेहलचौरी के लिए दो लाख की धनराशि तथा कृषि उद्यान एवं पर्यटन विकास मेला गैरसैंण के लिए भी 2 लाख की धनराशि देने की घोषणा की। इस दौरान जिला सूचना कार्यालय चमोली द्वारा प्रकाशित जनपद की ‘‘विकास पुस्तिका’’ का विमोचन भी किया गया। 
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा परिसर भराडीसैंण में शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धापूर्वक नमन किया और विधानसभा परिसर गैरसैंण (भराड़ीसैंण) से पूरे प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के इस शुभ अवसर पर मैं, उत्तराखंड राज्य निर्माण में अपना योगदान देने वाले सभी अमर शहीदों एवं राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। मैं, भारत माता की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले उत्तराखंड के वीर जवानों को भी उत्तराखंड की समस्त जनता की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आज के दिन मैं, पुलिस के उन शहीद जवानों व अधिकारियों का भी स्मरण करता हूं, जिन्होंने प्रदेश एवं समाज में शांति स्थापित करने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। 
भाईयो-बहनो, प्राकृतिक आपदाएं समय-समय पर हमारे प्रदेश की परीक्षाएं लेती रहती हैं। विगत दिनों भी आई भीषण आपदाओं में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई, जो अत्यंत खेद का विषय है। मैं, उन सभी मृत आत्माओं के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं तथा भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनके परिवारों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे। मैं, आपदा के समय हमेशा आगे रहकर लोगों की मदद करने के लिए पुलिस, एसडीआरएफ समेत सभी सम्बन्धित विभागों की सराहना करता हूं।
भाईयो-बहनो, आदरणीय प्रधानमंत्री जी का उत्तराखंड से एक विशेष लगाव है। आज हमारा प्रदेश उनके निर्देशन में विकास के विभिन्न आयामों को छू रहा है।  आज उत्तराखंड में हर जगह विकास के कार्य देखने को मिल रहे हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप उत्तराखंड के सुदूर क्षेत्रों को भी विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। निर्माणाधीन ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेललाइन एवं प्रस्तावित केदारनाथ व हेमकुंड साहिब रोपवे मार्ग इसके उदाहरण मात्र हैं।  
भाईयो-बहनो, स्थानीय उत्पादों एवं उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार निरंतर प्रयासरत है। प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 21 अक्टूबर 2022 को देश के प्रथम गांव माणा में हमारे राज्य के उत्पादों की सराहना करते हुए देशवासियों से अपील की कि वे अपनी यात्रा में जितना व्यय करते हैं, उसका कम से कम 5 प्रतिशत स्थानीय उत्पादों को क्रय करने पर व्यय करें। इसका निश्चित रूप से लाभ हमारे प्रदेश को मिलेगा। 
सीएम ने कहा कि वर्तमान में जारी भर्ती कैलेण्डर के अनुसार 7 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया गतिमान है। जल्द ही 19 हजार पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।
भाईयो-बहनो, जहां हमारे प्रदेश में आज आयुष्मान उत्तराखंड योजना के अंतर्गत प्रदेश के सभी परिवारों को 5 लाख रूपये वार्षिक तक के निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर निःशुल्क पैथोलॉजी जांच व निःशुल्क दवाईयों द्वारा गरीबों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ भी दिया जा रहा है। 
मुझे यह बताते हुये हर्ष का अनुभव हो रहा है कि अभी तक हमारे प्रदेश में 48 लाख 73 हजार से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं तथा 5 लाख 88 हजार से अधिक मरीज अपना निःशुल्क उपचार करा चुके हैं। जबकि लाभार्थियों के उपचार पर अब तक 1029 करोड़ रूपये खर्च किए जा चुके हैं। हमारी सरकार ने उत्तराखंड में वृृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत पात्र पति व पत्नी दोनों को लाभ मिले ऐसा उपाय किया है, वहीं दूसरी ओर हमारी सरकार ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों, विधवाओं, दिव्यांगजनों, आंगनबाड़ी, आशा बहनों व लोक कलाकारों के मानदेय में भी अभूतपूर्व बढ़ोत्तरी की है। सीमांत क्षेत्रों में वोकल फॉर लोकल पर आधारित ’एक जनपद दो उत्पाद’ योजना से स्थानीय लोगों के लिए स्वरोजगार के अवसर पैदा किये जा रहे हैं। वहीं स्थानीय उत्पादों को विश्वस्तरीय पहचान दिलाने का कार्य भी किया जा रहा है। आज होम स्टे योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है और ईको टूरिज्म डेस्टिनेशन विकसित किए जा रहे हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने तय किया है कि राज्य के सकल घरेलू उत्पाद को वर्ष 2027 तक दोगुना किया जाएगा। 
 सीएम ने इन योजनाओं का किया ’लोकार्पण’-(28 योजनाएं लागत -11736.05 लाख)जिन विकास योजनाओं का लोकापर्ण हुआ उसमे शामिल हैः-गोल से मथकोट मोटर मार्ग स्टेज-2 कार्य लागत 800.73 लाख, देवलधार-कलचुना मोटर मार्ग स्टेज-2 कार्य लागत 314.31 लाख, बूगीधार-महलचौरी-बछुवाबाण मोटर मार्ग किमी 25 से स्यूणी तल्ली मोटर मार्ग के किमी-1 पर स्टील गार्डर सेतु लागत 132.16 लाख, बूगीधार-महलचौरी-बछुवाबाण मोटर मार्ग किमी 25 से स्यूणी तल्ली मोटर मार्ग स्टेज-1 लागत 251.17 लाख, बूगीधार-महलचौरी-बछुवाबाण मोटर मार्ग किमी 12 से कोलानी मोटर मार्ग स्टेज-1 लागत 296.69 लाख, बकरियासैंण से छिमटा मोटर मार्ग स्टेज-1 लागत 764.32 लाख, नारायणबगड से चोपता मो.मार्ग अपग्रेडेशन लागत 1672.73 लाख, थराली कुराड मोटर मार्ग के किमी 15 से गुडम लग्गा गेरूड़ मोटर मार्ग स्टेज-2 लागत 180.16 लाख, थराली से घाट डुंग्री मोटर मार्ग अपग्रेडेशन लागत 678.96 लाख, हाटकल्याणी से सवाड़ मोटर मार्ग अपग्रेडेशन लागत 680.39 लाख, रैस से भटियाणा मोटर मार्ग स्टेज-2 लागत 1786.96 लाख, खेती से तोरती मोटर मार्ग स्टेज-2 लागत 850.96 लाख, मींग गेदेरा से डागतोली मोटर मार्ग स्टेज-2 लागत 1168.15 लाख, श्रीकोट-मथकोट मोटर मार्ग स्टेज-2 लागत 615.01 लाख, नन्दप्रयाग घाट किमी 11 से गंडासू मोटर मार्ग स्टेज-2 लागत 250.08 लाख, तोली-कल्याणी तल्ली मोटर मार्ग स्टेज-2 लागत 391.79 लाख, विकासखंड गैरसैंण के क्रीडा स्थल में स्टेडियम निर्माण के अन्तर्गत चैन्जिंग रूम, स्टेडियम, आरसीसी व रिटेनिंग वॉल निर्माण लागत 242.08 लाख, राइका घेष में सुदारीकरण कार्य लागत 44.99 लाख, राइका डुंग्री में सुदारीकरण कार्य लागत 44.99 लाख, राइका कुलसारी में आर्ट क्राफ्ट कक्ष एवं गणित प्रयोगशाला लागत 37.07 लाख, राइका पैंतोली में चार कक्षा कक्षों का निर्माण लागत 93.62 लाख, राइका डुंग्री मैकोट में चार कक्षा कक्षों का निर्माण लागत 80.24 लाख, राइका बैरांगना में चार कक्षा कक्षों का निर्माण लागत 82.43 लाख, राइका कनखुल में चार कक्षा कक्षों का निर्माण लागत 93.23 लाख, राइका मालसी में तीन अतिरिक्त कक्षा कक्ष लागत 67.39 लाख, जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में तिमारदारों हेतु भवन निर्माण लागत 31.76 लाख, सामु.स्वास्थ्य केन्द पोखरी के अन्तर्गत उपकेन्द्र करछूना के भवन निर्माण लागत 35 लाख, श्री बद्रीनाथ धाम में कुकिंग गैस एजेन्सी को निर्माण लागत 48.68 लाख की योजनाएं है।  
 ’शिलान्यास’-(22 योजनाएं लागत- 4948.27 लाख)जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया उनमें शामिल हैः-बुंगीधार मेहलचौरी से बछुवाबाण मोटर मार्ग के किमी 42 से देवपुरी मोटर मार्ग स्टेज-2 लागत 570.82 लाख, लंगासू से मैखुरा मोटर मार्ग स्टेज-2 लागत 724.90 लाख, छुरागाड से सुतोल कनोल मोटर मार्ग स्टेज-2 लागत 603.14 लाख, खाल बजेठा पेयजल योजना लागत 60.25 लाख, मलारी पेयजल योजना लागत 92.22 लाख, रामड़ा मल्ला पेयजल योजना लागत 162.60 लाख, कांसुवा पुर्नगठन पेयजल योजना लागत 164.00 लाख, गोल पुर्नगठन पेयजल योजना लागत 150.05 लाख, वांण पेयजल योजना लागत 192.97 लाख, विकासखंड थराली में रेंज कार्यालय का निर्माण लागत 81.00 लाख, 13 डिस्ट्रीक्ट 13 डेस्टिनेशन के तहत बेनताल को एस्ट्रो विलेज का निर्माण लागत 496.80 लाख, राआइका बैरासकुंड में लैब भवन निर्माण लागत 83.63 लाख, राआइका मुन्दोली में लैब निर्माण लागत 84.72 लाख, राइका ग्वाड देवलधार में 7 कक्षा कक्षों का निर्माण लागत 136.22 लाख, राइका निजमुला के मुख्य भवन का निर्माण लागत 224.90 लाख, राइका गौणा के मुख्य भवन का निर्माण लागत 213.33 लाख, राइका ईराणी के मुख्य भवन का निर्माण लागत 224.90 लाख, राबाइका गोपेश्वर में दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष व भूस्खलन ट्रीटमेंट लागत 47.70 लाख, राइका गैरसैंण में 02 मार्डन आदर्श लैब का निर्माण लागत 72.17 लाख, राइका गोदली में चार कक्षा कक्षों का निर्माण 71.12 लाख, राइका लाटूगैर में अधूरे भवन का निर्माण लागत 53.58 लाख, गोविन्द घाट में अलकनंदा किनारे बाढ सुरक्षा कार्य लागत 437.25 लाख की योजनाएं है।

Tags: chamoli
Previous Post

चमोलीः पूर्व प्रधान और सामाजिक कार्यकर्ता बुद्घि सिंह रावत का निधन– 

Next Post

अधूरी रही सरकार की घोषणा, एनएचएम कर्मियों में गुस्सा–

Next Post
घोषणा की प्रतियां फूंकते एनएचएम कर्मी-

अधूरी रही सरकार की घोषणा, एनएचएम कर्मियों में गुस्सा--

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No Result
View All Result

Recent Posts

  • चमोलीः ड्यूटी के दौरान सराहनीय और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित–
  • चमोलीः क्षय रोग उन्मूलन पर नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने निकाली जन जागरुकता रैली–
  • चारधामः बदरीनाथ धाम की यात्रा शुरु होने से पहले पूरा करें वैकल्पिक मार्ग का‌ निर्माण– 
  • चमोलीः गैरसैंण और देवाल में लगाए गए बहुउद्देश्यीय और चिकित्सा शिविर– 
  • चमोलीः कांग्रेस ने जारी की अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्षों की सूची–

Recent Comments

  • Dr Rajeev Sharma on डॉक्टर बाप-बेटी ने बीमार अस्पताल में फूंक दी जान, मिली राहत–
  • laxmi Purohit on शेरे गढ़वाल- सुदर्शन कठैत नहीं रहे, 76 वर्ष की उम्र में ह्दय गति रुकने से हुआ निधन–
  • laxmi Purohit on
  • Pankaj Kumeri on शेरे गढ़वाल- सुदर्शन कठैत नहीं रहे, 76 वर्ष की उम्र में ह्दय गति रुकने से हुआ निधन–
  • Ritik sharma on
  • About Us
  • Contact us

© 2022 Amar Himalaya. All Rights Reserved.

No Result
View All Result
  • कोरोना
  • खेल
  • मनोरंजन
  • राजनीति
  • राष्ट्रीय
  • स्वास्थ्य

© 2022 Amar Himalaya. All Rights Reserved.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist

error: Content is protected !!