एक वर्ष बाद भी कोरोना वारियर्स को नहीं मिली 10000 रुपये की प्रोत्साहन राशि, प्रतियां फूंकी–
गोपेश्वरः कोरोना वॉरियर्स एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) कर्मियों को सरकार की घोषणा के एक वर्ष बाद भी दस हजार की राशि का भुगतान नहीं हो पाया है। जिससे कर्मचारियों में गुस्सा है। बृहस्पतिवार को जिले से लेकर ब्लॉक स्तर के अपने कार्यस्थलों पर सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर प्रोत्साहन राशि की घोषणा की प्रतियां आग के हवाले की। आक्रोशित कर्मियों ने कहा कि गत वर्ष राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ने कोरोना वॉरियर्स को प्रोत्साहन के तौर पर 10000 रुपये देने की घोषणा की थी, लेकिन आज तक इस राशि का भुगतान नहीं किया गया है। जिससे कर्मचारी अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
एनएचएम संगठन के जिलाध्यक्ष राहुल बिष्ट ने कहा कि एक वर्ष बीत जाने के बाद भी प्रोत्साहन राशि खातों में नहीं पहुंची है। कहा कि जब तक प्रोत्साहन राशि नहीं मिल जाती विरोध प्रदर्शन जारी रखा जाएगा। इस मौके पर नरेंद्र सिंह, हीरा सिंह मेहरा, अजय पुंडीर, ललित किमोठी, राजवीर कुंवर, प्रवीण बिष्ट, विपिन मालगुड़ी, देवेंद्र रावत, आशीष सती, अर्जुन नेगी, संदीप कंडारी, अनूप थपलियाल, अजय कुंवर, चंद्रकला ममगाईं, हेमलता भट्ट, लक्ष्मी बोरा, रेखा नेगी, आस्था तिवारी, सोनम, मनोरमा आदि मौजूद रहे।