जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने अधिकारियों को ये दिए निर्देश–
गोपेश्वरः जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने आधार कार्ड में संशोधन व पंजीकरण करने के लिए जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने मंगलवार को जिला सभागार में जिला स्तरीय आधार मॉनेटरिंग एवं अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आधार एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है।
इसके माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति का आधार कार्ड बने हुए 10 साल या उससे अधिक समय हो गया है तो जरूरी दस्तावेज के साथ अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर या ऑनलाइन माध्यम से आधार अपडेट जरूरी कराएं।
जिलाधिकारी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, बाल विकास, पोस्ट ऑफिस, बैंक आदि संस्थानों को निर्देशित किया कि उपलब्ध सभी आधार मशीन को क्रियाशील रखें। सभी एसडीएम तहसील स्तर पर आयोजित होने वाले बहुउदेशीय शिविर, स्वास्थ्य शिविर एवं विभिन्न मेलों में आधार शिविर लगाना सुनिश्चित करें।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी डा. ललित नारायण मिश्र, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के प्रोजेक्ट मैनेजर शिव उनियाल, सहायक प्रबंधक सुभम त्यागी व नवीन कुमार सहित समिति के सदस्य व अधिकारी मौजूद थे।