किसी से नहीं डर रहा गुलदार, आबादी क्षेत्र में भी मजे से घूम रहा, वन विभाग की टीम पहुंची–
गोपेश्वर। रविवार को सुबह लॉ कॉलेज क्षेत्र में सुबह छह बजे ही गुलदार आबादी क्षेत्र में पहुंच गया। लक्ष्मण सिंह बर्त्वाल के शोर मचाने पर पडोसी भी घरों से बाहर निकले और शोर मचाने लगे, जिसके बाद गुलदार वहीं झाड़ियों में चले गया। इन दिनों नगर में गुलदार की दहशत मची है।
नगर के हल्दापानी, लॉ कॉलेज, नैग्वाड़, घिंघराण रोड और पीजी कॉलेज क्षेत्र में इन दिनों गुलदार की दहशत बनी हुई है। रविवार को वन विभाग की टीम ने प्रभावित क्षेत्रों में लंबी दूरी की गश्त की। रेंजर बलवंत सिंह नेगी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने प्रभावित क्षेत्र में गश्त की, लेकिन गुलदार कहीं नहीं मिला।
रेंजर बलवीर सिंह नेगी ने कहा कि जरुरत पड़ी तो गुलदार को पकड़ने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में कैमरे लगाए जाएंगे। वन विभाग की टीम में पृथ्वी सिंह नेगी, नरेंद्र रावत, अनीता, जयप्रकाश किमोठी और धीरेंद्र शामिल रहे।
लो कॉलेज के प्राचार्य राजेश कुमार ने बताया कि कॉलेज के समीप ही आवासीय भवन हैं, यहां सुबह छात्र-छात्राओं के साथ ही ट्यूशन के बच्चों की आवाजाही होती है, जिससे गुलदार का डर बना हुआ है। वन विभाग को गुलदार की साइड चिन्हित कर लंबी दूरी की गश्त करनी चाहिए।