भटिंडा में तैनात था गढ़वाल राइफल्स का जवान 25 वर्षीय सूरज सिंह बिष्ट–
चमोलीः भटिंडा (पंजाब) में तैनात गढ़वाल राइफल्स का जवान चमोली जनपद के नारायणबगड़ विकास खंड के कंसोला गांव निवासी 25 वर्षीय सूरज सिंह बिष्ट कमांडो ट्रेनिंग के दौरान शहीद हो गया। जैसे ही सूरज के शहीद होने की खबर गांव में पहुंची तो गांव में सन्नाटा पसर गया।
बेहद हंसमुख सूरज के शहीद होने की खबर उसके परिजनों को भी दे दी गई है। उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। सूरज 20 गढ़वाल राइफल्स में तैनात था। वह इन दिनों पंजाब के भटिंडा में स्पेशल कमांडो की ट्रेनिंग प्राप्त कर रहा था।
शुक्रवार को ट्रेनिंग के दौरान वह अचानक शहीद हो गया। सूरज 3 साल पहले सेना में भर्ती हुआ था। सूरज के पिता करण सिंह वर्तमान में सूबेदार के पद पर आसाम राइफल्स में तैनात हैं। सूरज बिष्ट तीन भाईयों में सबसे छोटे थे। सूरज का भाई पंकज भी आर्मी में तैनात है। जबकि एक भाई प्राइवेट जॉब करता है।