ग्रामीणों ने की पांडव देवताओं से अपने परिवार और क्षेत्र की सुख शांति की कामना–
पीपलकोटीः बंड क्षेत्र के लुहां गांव में चल रहा पांडव नृत्य बुधवार को भव्य जल कलश यात्रा के साथ संपन्न हो गया है। ग्रामीणों ने पांडव परिवार से अपने परिवार की कुशलता की मनौतियां मांगी। इस दौरान पुजारियों ने पांडवों के अवतारी पुरुषों के साथ ही अस्त्र-शस्त्रों की विशेष पूजाएं संपन्न की।
लुहां गांव में पिछले सात साल बाद पांडव नृत्य आयोजन शुरू हुआ। एक सप्ताह से चल रहे पांडव नृत्य के तहत बुधवार को पांडवों के अवतारी पुरुषों ने हाट गांव के समीप भद्रगंगा व अलकनंदा नदी के संगम पर अस्त्र-शस्त्रों के साथ पवित्र स्नान किया।
जिसके बाद सभी अस्त्र शस्त्रों को उनके मूल स्थान पर रख दिया गया। इस दौरान पांच पांडवों में से एक नकुल के अवतारी पुरुष ने अपने पित्रों का पिंडदान भी किया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
पांडव समिति के अध्यक्ष किशन सिंह पुंडीर ने बताया कि जल कलश यात्रा के साथ पांडव नृत्य आयोजन संपन्न हो गया है। इस मौके पर त्रिलोक सिंह नेगी, मुकेश नेगी, कुलदीप रावत, राजेंद्र राणा, देवेंद्र कंडारी, देवेंद्र नेगी, संतोष, प्रकाश, भगत, अरुण, सुभाष, जगदीश, रधुवीर, सत्येंद्र आदि मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने सात दिनों तक पांडव नृत्य में खूब बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, कई प्रवासी ग्रामीण भी इस धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने गांव पहुंचे हुए थे। बुधवार को धार्मिक आयोजन संपन्न होने के बाद ग्रामीणों ने भजन-कीर्तन का आयोजन कर अपने इष्ट देवताओं का स्मरण किया। पांडव देवताओं को ग्रामीणों ने दोबारा बुलाने का वायदा भी किया।