गोपेश्वरः छात्र संघ में एबीवीपी के उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी का नामांकन रद्द– 

by | Dec 22, 2022 | चमोली, निर्वाचन | 0 comments

गोपेश्वर महाविद्यालय प्रशासन की दो सदस्यीय कमेटी की जांच रिपोर्ट के बाद हुई कार्रवाई– 

गोपेश्वरः एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने गोपेश्वर महाविद्यालय प्रशासन से एबीवीपी के उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी गौरव सिंह के नामांकन को रद्द करने की मांग उठाई थी। जिसके बाद बृहस्पतिवार को जांच के बाद महाविद्यालय प्रशासन ने गौरव सिंह का नामांकन रद्द कर दिया है। इस मामले को लेकर बुधवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय में जमकर हंगामा भी किया था।

मामले को लेकर एनएसयूआई का प्रत्याशी महाविद्यालय की छत पर चढ़ गया था। गोपेश्वर महाविद्यालय में एनएसयूआई के उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी नीरज सिंह ने 21 दिसंबर को प्राचार्य को एक ज्ञापन सौंपा था, जिसमें उन्होंने उपाध्यक्ष पद के ही दूसरे प्रत्याशी गौरव सिंह द्वारा अवैध रुप से महाविद्यालय में प्रवेश पाने व छात्र संघ चुनाव लड़ने का आरोप लगाया था।

नीरज ने कहा कि गौरव ने 2021 में शहीद जगदीश प्रसाद पुरोहित राजकीय महाविद्यालय नंदानगर (घाट) में बीए में प्रवेश लिया था और अनुत्तीर्ण हुआ, इस वर्ष उसने गोपेश्वर महाविद्यालय में भी बीए प्रथम वर्ष में ही प्रवेश लिया है। जबकि नियमानुसार, किसी संकाय में अनुतीर्ण होने पर उसी संकाय में किसी अन्य महाविद्यालय में प्रवेश नहीं लिया जा सकता है। लेकिन प्रवेश के दौरान गौरव ने आवेदन पत्र के साथ शपथ पत्र भी प्रस्तुत किया था, जिसमें उसने गत वर्ष संबंधित संकाय में किसी अन्य महाविद्यालय में प्रवेश न लेने ‌की बात कही है।

बृहस्पतिवार को मामले की जांच के लिए प्राचार्य रचना नौटियाल ने महाविद्यालय की दो सदस्यीय टीम डा. बीसी शाह और डा. एके सैनी को घाट महाविद्यालय भेजा। जांच में मामला सही पाया गया। जिसके बाद प्राचार्य ने प्रवेश समिति और छात्र संघ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की आख्या पर गौरव सिंह का उपाध्यक्ष पद पर नामांकन रद्द कर दिया है।

error: Content is protected !!