रचनात्मक कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं का होता है मानसिक विकासः एसएन भट्ट–
अगस्त्यमुनि। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय और राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्यूर बांगर का वार्षिकोत्सव समारोह संयुक्त रुप से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया गया।
इस दौरान छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली, कुमाऊंनी, हिमाचली, नेपाली, जौनसारी और पंजाबी गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का शुभारंभ स्यूर गांव के ग्राम प्रधान संजय राणा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। छात्र-छात्राओं के द्वारा गीत नाटिका, पांडव नृत्य, नंदा देवी राजराज यात्रा की प्रस्तुतियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एसएन भट्ट ने विद्यालय की आख्या प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं के शैक्षिक, मानसिक एवं सांस्कृतिक विकास के साथ-साथ सहभागिता की भावना का विकास होता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश में रहने के बावजूद बच्चे पढ़ाई के साथ ही रचनात्मक गतिविधियों में भी निरंतर भागेदारी रखते हैं, यह अच्छी बात है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सामान्य ज्ञान में भी रुचि बढ़ाने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन रविंद्र सिंह पंवार ने किया।
इस मौके पर शिक्षिका अनीता रावत, मीनाक्षी तड़ियाल, फूलदेई आर्य, हरेंद्र पंवार, भगत सिंह गुसांई, हरि लाल आगरी, पदमेंद्र बिष्ट, प्रदीप कुमार, महेंद्र सिंह के साथ ही कई अभिभावक व नव युवक मंगल दल के युवा मौजूद रहे।