जपद के विभिन्न नगरीय क्षेत्रों में चलाया गया चेकिंग अभियान–
गोपेश्वर। खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन चमोली के वरिष्ठ खाद्य संरक्षा अधिकारी असलम खान के नेतृत्व में जिले में मिलावट को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। असलम खान ने बताया कि 23 से 29 दिसंबर तक पीपलकोटी, कालेश्वर, सिमली, कर्णप्रयाग से विभिन्न खाद्य पदार्थों के नौ सेंपल जांच के लिए राज्य खाद्य विश्लेषण प्रयोगशाला रुद्रपुर भेजे गए हैं। जिसमें बिस्कुट, पोहा, पास्ता, सेवई, दूध आदि खाद्य पदार्थ शामिल हैं। कालेश्वर और सिमली में उत्पादन इकाइयों में निरीक्षण करते हुए खाद्य सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई।