देहरादून की सड़कों पर दिनभर चला बेरोजगारों का प्रदर्शन, कई युवा हुए बेहोश, ट्रेफिक रहा जाम–
देहरादूनः राजधानी में बृहस्पतिवार को बेरोजगार युवाओं पर पुलिस ने लाठियां फटकारी और आंदोलन स्थल से खदेड़ दिया। इस दौरान कई युवा बेहोश हो गए। सभी बेरोजगार युवा भर्तियों में हुई धांधली के विरोध में देहरादून में जमा हुए थे।
गांधी पार्क में बेरोजगार युवाओं से मिलने पहुंचे चकराता विधायक प्रीतम सिंह को भी बेरोजगारों ने घेर दिया और गो बैक के नारे लगाए। इस दौरान प्रीतम सिंह के समर्थकों के साथ बेरोजगार युवाओं ने मारपीट भी की। पुलिस के वाहनों पर पथराव किया गया। जिससे पुलिस के कई वाहनों के शीशे चकनाचूर हो गए।
जिलाधिकारी सोनिका भी गांधी पार्क पहुंची, लेकिन आक्रोशित युवाओं ने उनसे भी बात करने से इन्कार कर दिया। कुछ युवाओं से डीएम ने बात करनी चाही तो अन्य युवाओं ने इसका विरोध कर प्रदर्शन करना शुरु कर दिया। इस दौरान पुलिस ने ट्रेफिक को रोक दिया। जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रही। प्रत्येक जिलों से युवा बेरोजगार देहरादून पहुंचे हुए थे।