आंदोलनः गीरा और बांसा गांव के ग्रामीणों की एक ही मांग, शुरु करो सड़क निर्माण–

by | Feb 13, 2023 | चमोली, सड़क | 0 comments

बैरंग लौटे आंदोलनकारियों से वार्ता करने पहुंचे अधिकारी, ग्रामीण मांग पर अडिग– 

जोशीमठः करीब 17 किलोमीटर भेंटा-भर्की चक उर्गम सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरु करने की मांग को लेकर पिछले तीन दिनों से क्रमिक अनशन कर रहे गीरा और बांसा गांव के ग्रामीणों का क्रमिक धरना सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। सोमवार को तहसीलदार रवि शाह के नेतृत्व में तहसील की टीम अनशन स्थल पर ग्रामीणों से वार्ता करने पहुंची।

ग्रामीणों ने मांग रखी कि जिस जगह पर कार्य रोका गया है वहां पर शीघ्र एक संयुक्त निरीक्षण किया जाए। जिसके बाद तुरंत सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जाए। कहा कि सड़क न होने से उन्हें मीलों दूरी पैदल आवाजाही करनी पड़ रही है। सड़क ‌निर्माण कार्य में पीएमजीएसवाई की ओर से देरी की जा रही है।

तहसीलदार ने संयुक्त निरीक्षण पर सहमति जताते हुए ग्रामीणों से आंदोलन स्थगित करने को कहा, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक सड़क पर निर्माण कार्य शुरू नहीं हो जाता आंदोलन स्थगित नहीं करेंगे। कई घंटों तक तहसीलदार ग्रामीणों से वार्ता करते रहे, लेकिन बाद में बैरंग लौट गए। 

धरना देने वालों में मनोज, सचिन, राखी देवी, मीना देवी, कमला देवी, प्रमिला देवी, पूनम देवी, बिंद्रा देवी, हिमांशु चौहान, चंदन सिंह के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। 

error: Content is protected !!