एसडीएम और पुलिस उपाधीक्षक के लिखित आश्वासन पर उतरा युवक–
उत्तरकाशीः बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार की जल्द रिहाई की मांग पर युवा आंदोलन पर उतारु हो गए हैं। सोमवार को बॉबी की रिहाई की मांग पर एक युवक यहां भारत संचार के मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। टावर के नीचे जमा युवाओं ने नारेबाजी की।
करीब दो घंटे तक टावर पर चढ़े रहने के बाद मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी देवानंद शर्मा और सीओ सुरेंद्र भंडारी ने इस मामले में लिखित आश्वासन दिया, जिसके बाद युवक सोहन रावत टावर से नीचे उतर गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन को भी युवक को नीचे उतारने में खूब पसीना बहाना पड़ा। हुआ यूं कि सोहन ने सोमवार को ही दिन में बर्नीगाड़ में जुलूस प्रदर्शन के दौरान बॉबी पंवार की जल्द रिहाई न होने पर मोबाइल टावर पर चढ़ने की धमकी दी थी।
शाम को करीब पांच बजे सोहन रावत बीएसएनएल के टावर पर चढ़ गया। उसकी मांग थी कि बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार की शीघ्र रिहाई की जाए। सूचना मिलते ही कई बेरोजगार युवक भी टावर के पास पहुंच गए और जिंदाबाद के नारे लगाने लगे।
इस घटना से पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। युवक के परिजनों से बात की गई, लेकिन वह नीचे नहीं उतरा। देर शाम करीब सात बजे एसडीएम व सीओ के लिखित आश्वासन पर युवक टावर से नीचे उतर आया। प्रशासन ने युवक को उसके खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई न करने का आश्वासन दिया है।