जोशीमठ आपदा बुलेटिनः प्रभवितों को अब तक वितरित की गई 554.45 लाख की धनराशि–

by | Feb 14, 2023 | आपदा, चमोली | 0 comments

राहत कार्यों में लगा प्रशासन, राहत शिविरों में हो रही आपदा प्रभावितों के स्वास्थ्य की जांच– 

जोशीमठः राहत कार्यो के तहत जिला प्रशासन द्वारा अबतक प्रभावितों को 554.45 लाख रुपये की धनराशि वितरित की जा चुकी है। प्रभावितों को अबतक 3064 खाद्यान किट, 3716 कंबल, 164 हीटर व ब्लोवर, 143 डेली यूज किट, 48 जोडी जूते, 150 थर्मल वियर, 175 हाट वाटर वोटल, 700 टोपी, 280 मौजे, 250 शाल, 287 इलेक्ट्रिक केटल एवं 5871 अन्य सामग्री पैकेट का वितरण राहत सामग्री के रूप में किया जा चुका है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर प्रभावितों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है जिसके तहत राहत शिविरों में रह रहे 1514 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। प्रभावित क्षेत्रों में 128 पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण और 245 पशु चारा बैग वियरण का किया गया। शीतलहर को देखते हुए नगरपालिका जोशीमठ क्षेत्र अंतर्गत 20 स्थानों पर नियमित रूप से अलाव जलाए जा रहे है। राहत शिविरों में प्रभावित लोगों के लिए हीटर भी उपलब्ध कराए गए है। कई स्वयं सेवी संस्थाओं की ओर से भी आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री वितरित की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री वितरित की जा रही है।

error: Content is protected !!