जिलाधिकारी ने ली अधिकारियों की बैठक, यात्रा से पूर्व सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंध बनाने के दिए निर्देश
गोपेश्वरः चारधाम यात्रा को सुगम और सुविधाजनक बनाने के लिए चमोली जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। बृहस्पतिवार को देर शाम जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने यात्रा से जुड़े समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए बेहतर प्रबंधन के साथ सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि चारधाम यात्रा शुरु होने से पूर्व यात्रियों की सुविधा के लिए चारधाम यात्रा मार्ग पर पुलिस चैकपोस्ट, बैरियर, रैन बसेरा, शौचालय, अस्पताल, विद्युत, पेयजल, पेट्रोल पंप, ट्रैफिक मूवमेंट, पार्किंग आदि समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। एनएच, लोनिवि और बीआरओ के अधिकारियों को यात्रा मार्ग पर अवशेष सड़क कटिंग कार्यो को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने कहा कि सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत निर्माणदायी संस्थाओं, पुलिस एवं परिवहन अधिकारी के साथ यात्रा मार्ग का संयुक्त निरीक्षण करते हुए कमियों को तत्काल दुरूस्त कराना सुनिश्चित करें। वैकल्पिक यात्रा मार्गों का सुधारीकरण किया जाए। साथ ही ट्रैफिक मूवमेंट के लिए प्लान तैयार किया जाए।
पर्यटन, सुलभ इंटरनेशनल एवं नगर पालिकाओं को यात्रा मार्ग पर शौचालयों की मरम्मत, निर्माण के साथ ही विद्युत एवं पानी की आपूर्ति एवं होटल, ढाबों में मूल्य निर्धारण हेतु आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिला पंचायत को घोडे-खच्चरों की दरों को निर्धारण करने को कहा गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल, सीडीओ डा. ललित नारायण मिश्र, संयुक्त मजिस्ट्रेट डा. दीपक सैनी, एसडीएम कुमकुम जोशी के साथ ही कई अधिकारी मौजूद रहे।