बस स्टेंड से गोपीनाथ मंदिर तक निकाली शोभा यात्रा, राष्ट्र व समाज हित में कार्य करने का लिया संकल्प–
गोपेश्वर। शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वर्ष पूर्ण होने पर यहां मुख्य बस स्टेंड पर जिला सम्मेलन आयोजित किया गया। मुख्य बाजार से मंदिर मार्ग तक भव्य शोभा यात्रा भी आयोजित की गई। मां सरस्वती और युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सम्मेलन में युवाओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।
जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व प्रमुख व भाजपा नेता नंदन सिंह बिष्ट ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एबीवीपी हमेशा से ही राष्ट्र व समाज हित में कार्य करती आ रही है। इस मौके पर परिषद के प्रदेश सह मंत्री अमित मिश्रा, कार्यक्रम अध्यक्ष डा. बीपी देवली, चैन सिंह रावत, दीपक कुंवर, संदीप राणा, आयुश हटवाल के साथ ही कई युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।