बदरीनाथ-केदारनाथ के लिए डेढ़ लाख से अधिक हो चुके पंजीकरण–
रुद्रप्रयागः बदरीनाथ धाम और केदारनाथ में ऑनलाइन पूजा की बुकिंग 15 मार्च के बाद से शुरु हो सकती है। मंदिर समिति की ओर से दर्शन और पूर्जा व्यवस्था के लिए ऑनलाइन पूजा के लिए बुकिंग पोर्टल भी खोला जाएगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि इस बार चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरु हो रही है। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल और बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर खुलेंगे।
जो श्रद्घालु चारधाम यात्रा पर नहीं आ पाते हैं उनके लिए केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में ऑनलाइन दर्शन और पूजा की व्यवस्था की जाती है। इसके लिए बुकिंग करनी पड़ती ह। पर्यटन विभाग की ओर से बताई गई चारधाम यात्रा के लिए अब तक 1.63 लाख यात्री पंजीकरण करा चुके हैं।
इसमें केदारनाथ के लिए 90 हजार और बदरीनाथ के लिए 73 हजार से अधिक श्रद्घालुओं ने अभी तक पंजीकरण कराया है। केदारनाथ धाम में यात्रियों को दर्शन कराने के लिए बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति और प्रशासन के प्रोटोकॉल व नोडल अधिकारी तैनाती रहेंगे। ये अधिकारी धाम में विशिष्ट राज्य अतिथियों को भगवान केदारनाथ के दर्शन कराएंगे।
चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड में तैयारियां शुरु हो गई हैं। सड़क मार्ग से लेकर यात्रा पड़ावों में भी चहलपहल शुरु होने लगी है। होटल व अन्य व्यवसायी अपने प्रतिष्ठानों की साज सज्जा में जुट गए हैं।