जागरुकताः पीजी कॉलेज में नुक्कड़ नाटक से नशे के प्रति किया जागरूक– 

by | Mar 2, 2023 | चमोली, जागरुकता | 0 comments

एंटी ड्रग सेल ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया नशे के प्रति लोगों को जागरुक– 

गोपेश्वरः राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में एंटी ड्रग सेल ने ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे के प्रति जागरूक किया। साथ ही नशा मुक्त समाज निर्माण करने की भी शपथ ली गई।

महाविद्यालय परिसर में एंटी ड्रग सेल से जुड़े छात्र-छात्राओं ने नाटक के माध्यम से नशे से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया। नशे से युवा कैसे जीवन को बर्बाद कर देते हैं इसके बारे में बताया गया। हर प्रकार का नशा समाज को विकृत कर देता है।

प्राचार्य प्रो. रचना नौटियाल ने कहा कि समाज में विभिन्न प्रकार के नशे का प्रभाव बढ़ रहा है, यह आज की सबसे बड़ी समस्या बन गया है। हम सबको संगठित होकर इसके खिलाफ लड़ना होगा। पवन, भोजपाल और हेमलता के संचालन में हुए नुक्कड़ नाटक में कई छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

इस दौरान डा. अरविंद भट्ट, डा. जेएमएस नेगी, डा. डीएस नेगी, डा. वंदना, डा. रचना, डा. दिनेश पंवार, एंडी ड्रग सेल के नोडल डा. मनीष मिश्रा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। 

error: Content is protected !!