सभी थाना चौकियों में आम लोगों के साथ पुलिस ने की बैठक, ये अहम बातें हुई–
गोपेश्वरः होली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाएं तो रंगों में निखार आ जाता है, लेकिन हुड़दंग हो तो रंग फीके पड़ जाते हैं। रंगों के पर्व होली में किसी तरह की अशांति न हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद हो गया है। शुक्रवार को जिले के सभी थाना और चौकियों में स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर होली को शंातिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की अपील की गई। लोगों से त्योहार के दिन किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने की भी अपील की गई।
एसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर शुक्रवार को सभी थाना चौकियों में बैठक आयोजित की गई। जिसमें होली के दौरान आने वाली समस्याओं और अन्य विषयों पर चर्चा की गई। पुलिस ने त्योहार को लेकर स्थानीय लोगों के सुझाव भी लिए। लोगों से अपील की गई कि नशा कर अनावश्यक हुड़दंगबाजी न करें। अराजक और असामाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर रहेगी।
शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी से सोशल मीडिया आपत्तिजनक पोस्ट न डालें, सांप्रदायिकता से संबंधित किसी भी अफवाहनों पर ध्यान न दें। वाहन चालकों को नशे में, तेज रफ्तार और ओवर लोडिंग करके वाहन न चलाने के लिए कहा गया।