कहा- शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं हुई तो करेंगे विधानसभा घेराव, तेज करेंगे आंदोलन, पुलिस अधिकारियों ने ये रखा अपना पक्ष–
गोपेश्वरः इंटरनेट मीडिया में चल रहे एक विवादित पोस्ट से भोटिया जनजाति के ग्रामीणों में उबाल है। शनिवार को नीती और माणा घाटी के साथ ही विभिन्न प्रांतों से गोपेश्वर पहुंचे जनजाति के ग्रामीणों ने बाजार से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय परिसर तक विशाल रैली निकाली, कलक्ट्रेट के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। यहां एक सभा में तब्दील हुई रैली में आंदोलनकारियों ने आरोप लगाया कि इंटरनेट मीडिया में शिक्षक भगवती प्रसाद पुरोहित की ओर से दिया गया विवादित लेख भ्रामक और समुदाय को बदनाम करने वाला है।
उन्होंने शीघ्र शिक्षक की गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन को और भी तेज करने का एलान किया। विभिन्न आंदोलनकारियों ने सभा में अपनी बातें रखीं। जब रैली कलक्ट्रेट परिसर में पहुंची तो यहां जगह-जगह हुजूम उमड़ पड़ा। महिलाएं कलक्ट्रेट परिसर के बाहर बैठ गई। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरेंद्र गरोड़िया ने कहा कि इंटरनेट मीडिया में लिखी गई टिप्पणी बेहद भ्रामक और किसी भी तरह से बर्दास्त करने वाली नहीं है। यह समाज में सभी समुदाय की महिलाओं का अपमान है। शिक्षक की शीघ्र गिरफ्तारी होनी चाहिए।
बताया गया कि 10 जनवरी को मामला सोशल मीडिया में आया, और 17 जनवरी को मामले में थाने में रिपोर्ट की गई। इसके एक माह बाद 18 फरवरी को एफआईआर दर्ज हुई। जांच अधिकारी नताशा सिंह और संयुक्त मजिस्ट्रेट डा. दीपक सैनी मौके पर पहुंचे। जांच अधिकारी नताशा सिंह ने कहा कि हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। जितने लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया है, उन्हें नोटिस दिया जा रहा है, लेख का भी अवलोकन किया जा रहा है, शीघ्र मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया।