जवानों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, समान कार्य का समान वेतन देने की मांग उठाई–
गोपेश्वर। चारधाम यात्रा सहित विभिन्न विभागों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के जवानों ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें साल में कम से कम दस महीने का रोजगार दिया जाए। पीआरडी संगठन ने इस संबंध में शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। और मांगों पर शीघ्र कार्रवाई की मांग उठाई है।
पीआरडी संगठन के जिला अध्यक्ष रामानंद भट्ट की ओर से दिए ज्ञापन में कहा है कि यात्रा सीजन में ही जवानों को दो से तीन महीने की ड्यूटी मिल पाती है। जिससे उनके सामने परिवार के भरण पोषण की समस्या खड़ी रहती है। उनकी मांग है कि जिले के विभिन्न थाना चौकियों में 300 जवानों को दस माह का रोजगार दिया जाए।
इसके अलावा उन्होंने विभिन्न विभागों में कंप्यूटर ऑपरेटर, चालक, चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर मांग के आधार पर पीआरडी के प्रशिक्षित जवानों की तैनाती की मांग की है। पूर्व की भांति जिले के सभी ब्लॉकों में महिला संगठिका की तैनाती की जाए।
समय-समय पर जवानों को शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन वर्दी के लिए पैसा दिया जाए। युवा कल्याण विभाग को पूर्व की भांति साहयिक कार्यक्रम कराने के लिए धनराशि आवंटित की जाए। साथ ही समान कार्य का समान वेतन दिलाने की भी मांग उठाई है।