गण मंग थिएटर ग्रुप के कलाकारों ने महिला उत्पीड़न और महिला सशक्तिकरण पर दी शानदार प्रस्तुति–
गोपेश्वरः शनिवार को गोपेश्वर न्यायालय परिसर के बाहर गण मंग थिएटर ग्रुप गोपेश्वर के कलाकारों ने महिला उत्पीड़न और सशक्तिकरण पर शानदार नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। कलाकारों ने बालिकाओं के साथ छेड़छाड़, महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा व प्रेम प्रसंग के मामलों में महिला उत्पीड़न पर नाटक की प्रस्तुति दी।
कलाकारों के अभिनय को देख कई दर्शक रो पड़े। कलाकारों ने लोगों को महिला उत्पीड़न के विरोध में आगे आने का आह्वान किया। इस दौरान नाटक देखने के लिए यहां न्यायालय कर्मचारियों, अधिवक्ताओं और आम लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
कलाकारों ने नाटक के माध्यम से महिलाओं के साथ छोटी सी छेड़छाड़ से लेकर बड़ी घटना के बारे में बताया। ग्रुप के निर्देशक कृष्णानंद ने बताया कि वे जन जागरुकता अभियान के तहत जगह-जगह नुक्कड़ नाटक आयोजित कर आम लोगों से महिला उत्पीड़न को रोकने का आह्वान कर रहे हैं। इस मौके पर पवन, भूपाल, ज्योति, रुपा, सीता, नंदन आदि मौजूद रहे।