चमोलीः गांवों में अज्ञात बीमारी से मवेशियों की हो रही मौत– 

by | May 3, 2023 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

लंपी बीमारी के दिख रहे लक्षण, पशुपालकों को हो रहा आर्थिक नुकसान, ये‌ मिल रहे लक्षण– 

नंदप्रयाग/पोखरीः कई गांवों में अज्ञात बीमारी से बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत हो रही है। स्थानीय लोगों ने शासन प्रशासन से क्षेत्र में पशुचिकित्सकों के कैंप लगाकर उपचार कराने की मांग की है। वहीं शुपालन विभाग का कहना है कि बीमारी के लक्ष्ण लंपी जैसे दिख रहे हैं। क्षेत्र में दवाइयां बांटने के साथ टीकाकरण किया जा रहा है। नंदप्रयाग क्षेत्र के बैंडू गांव के पूरण सिंह ने बताया कि नंदप्रयाग, मैठाणा, घुड़साल, मासों, देवर, कनेरी आदि क्षेत्रों में मवेशियी बीमार हो रहे हैं। मैठाणा में पशु चिकित्सालय तो है, लेकिन वहां चिकित्सक नहीं है। जिससे सभी पशुपालक दवाई लेने के लिए नंदप्रयाग पहुंच रहे हैं। पशुपालकों का कहना है कि बीमार मवेशियों का यदि शीघ्र उपचार नहीं हो रहा है तो वे मर रही हैं। पशुपालकों ने शीघ्र कैंप लगाकर मवेशियों के उपचार की मांग उठाई है।  

विकासखंड पोखरी के रडुवा, कांडई चंद्रशिला, तोणजी, जौरासी, सलना, नैल, नौली, कलसीर, श्रीगढ़, पाटी, जखमाला आदि गांवों में गाय, बैल, बछड़े, भैंसों की अज्ञात बीमारी से मौत हो रही है। मवेशियों के पांव में सूजन आ रहा है, मुंह से लार निकलने और बदन में छाले निकलने के बाद उनकी मौत हो रही है। कांडई चंद्रशिला के प्रधान नवीन राणा, तोणजी के प्रधान मुकेश नेगी, जौरासी के प्रधान विनोद लाल, बीडीसी सदस्य संतोष नेगी, गजेंद्र नेगी, मातबर सिंह आदि का कहना है कि लोग मवेशियों के बीमार होने से परेशान हैं। ग्रामीणों की आर्थिकी का मुख्य जरिया खेती और पशुपालन है। मवेशियों की मौत से लोगों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस बीमारी लोगों को निजात दिलाने के लिए क्षेत्र में पशुचिकित्सकों को भेजने की मांग की है।

वहीं पशु चिकित्साधिकारी डा. अमित पाल ने बताया कि मवेशियों में लंपी बीमारी लक्षण हैं। विभाग बीमारी को लेकर सतर्क है। क्षेत्र में कर्मचारी भेजे जा रहे हैं, बीमार पशुओं का टीकाकरण कर उपचार कराया जा रहा है। पशुपालकों को दवा भी वितरित की जा रही है। जिससे वे मवेशियों को समय-समय पर दवा खिलाते रहें।

error: Content is protected !!