पुलिस ने रोकी बस, फिर भी नहीं रुका, बैरियर लगाकर रोका, पुलिस ने बस को किया सीज–
चमोली: शराब के नशे में यात्रियों से भरी बस चलाने के आरोप में पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही बस को सीज कर यात्रियों को अन्य वाहनों से गंतव्य की ओर रवाना किया। जोशीमठ पुलिस को सूचना मिली कि एक चालक बस को तेजी से लहराते हुए चला रहा है। पुलिस ने ग्रीफटीसीपी के पास बस रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने बस नहीं रोकी। जिसके बाद बैरियर लगाकर बस को रोका गया।
चालक धर्मेंद्र सिंह नशे की हालत में पाया गया। चालक को गिरफ्तार कर उसका मेडिकल किया गया, जिसमें शराब की पुष्टि होने पर बस को सीज कर दिया है। जोशीमठ कोतवाली प्रभारी राकेश भट्ट ने बताया कि चालक का लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट परिवहन विभाग को भेजी जा रही है। बस में मुंबई के 20 यात्री सवार थे, वे बदरीनाथ के दर्शन कर लौट रहे थे। यात्रियों को टैक्सी वाहनों से आगे भेजा गया।